अपने संस्था द्वारा संचालित सुशील विद्या मंदिर में गत दिवस वर्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों ने भाग लिया।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गायन, और नाटक शामिल थे।
समारोह के मुख्य आकर्षण प्रतिभा सम्मान समारोह था, जिसमें विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मान .श्री मनहरण लाल चंद्रा जी (खंड संघचालक बम्हनीडीह), विशिष्ट अतिथि श्रीमती बिंदु शाश्वत धर दीवान (सरपंच,ग्राम पंचायत अफरीद) श्री दुष्यंत सिंह चंदेल (सरपंच,ग्राम हथनेवरा)श्री कन्हैया लाल पटेल (सरपंच ग्राम सोंठी ) ,श्री शिव जयसवाल (सदस्य ,सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति ,जांजगीर चाम्पा ) तथा अध्यक्षता श्री रविन्द्र सराफ (सचिव,सुशील विद्या मंदिर कात्रे नगर ) ने की और छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
अन्य अतिथियों में श्री सोनू जायसवाल ,बम्हनीडीह ,पुनीराम सूर्यवंशी ,घनश्याम सिंह ,चंद्रमणि सिंह ,हेमलता पटेल,भोलाराम मांझी ,सनत टंडन एवं हीराराम सूर्यवंशी शामिल थे |
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोपाल टंडन जी ने कहा, "हमारा विद्यालय छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को भी सिखाने का प्रयास करता है। हमें अपने छात्रों की प्रतिभा पर गर्व है और हम उन्हें भविष्य में भी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"
समारोह के अंत में विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने साथ में अल्पाहार किया और एक दूसरे के साथ बातचीत की। यह समारोह विद्यालय के लिए एक यादगार दिन था और छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर प्रदान किया।